टीकमगढ़- लंबे समय से चली आ रही टीकमगढ़ जिले में मेडीकल खोलने की मांग आज पूर्ण हुई। टीकमगढ़ में मेडीकल कॉलेज की मांग को लेकर समय समय पर जन प्रतिनिधियों एवं जनता मांग उठाती रही है। इसी क्रम में आज जतारा विधानसभा के विधायक हरिशंकर खटीक द्वारा विधानसभा में प्रस्ताव रखा गया जिसमें प्रभारी मंत्री माननीय विश्वास सारंग चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने से मेडीकल कॉलेज खोलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है संयोग का विषय है कि मोदी मंत्रीमंडल में टीकमगढ़ लोकसभा के लोकप्रिय सांसद डॉ वीरेन्द्र कुमार जी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री हैं। प्रस्ताव पहुॅचने से माननीय मंत्री जी के प्रयासों से शीघ्र ही मेडीकल कॉलेज की सौगात मिलेगी।
इसी क्रम में पूर्व में पत्राचार द्वारा केन्द्रीय मंत्री माननीय डॉ वीरेन्द्र कुमार जी, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष अमित नुना जी, विधायक राकेश गिरी जी, खरगापुर विधायक राहुल सिंह जी, पृथ्वीपुर विधायक डॉ शिशुपाल यादव जी, भाजपा के जिला मंत्री विकास यादव द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर 10 हजार हस्ताक्षरों को एक पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को सौंपा था एवं सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा पत्राचार करके राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को समय समय पर अवगत कराया जाता रहा है कि टीकमगढ़ में मेडीकल कॉलेज की अति आवश्यकता है। भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना जी ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जी, केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार जी, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, विधायक हरिशंकर खटीक जी, राकेश गिरी जी, राहुल सिंह जी एवं डॉ शिशुपाल यादव जी का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि इस उद्देष्य के लिए हमारे जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर महोदय एवं उनकी टीम द्वारा पूर्व में जमीन आवंटित करके मेडीकल कॉलेज का विधिवत प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित किया था।
*प्रफुल्ल द्विवेदी*
मीडिया प्रभारी
भाजपा जिला टीकमगढ़
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट