कटनी आमजनों की समस्या के तत्काल निदान के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पिछले 2 वर्षों से दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर ग्राम देवरी मारवाड़ी में एक विद्युत पोल शिफ्ट किए जाने की मांग गत दिवस जैसे ही कलेक्टर श्री प्रसाद तक पहुंची। उन्होंने इसका तत्काल निदान करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में महज 24 घंटे में ही विद्युत अमले द्वारा उक्त समस्या का हल करते हुए विद्युत पोल शिफ्ट कर दिया।
घर के ऊपर से निकर रहा था विद्युत तार
ग्राम देवरी मारवाड़ी तहसील ढीमरखेड़ा निवासी प्रेम महोबिया ने गत दिवस कलेक्टर श्री प्रसाद को दूरभाष पर अपनी समस्या बताई कि उसके घर के पास विद्युत विभाग द्वारा पोल लगाया गया है, जिसकी वजह से उसके घर के ऊपर से हाई वोल्टेज तार निकली हुई है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। उसने यह भी बताया कि पिछले 2 वर्षों से वह पोल शिफ्ट किए जाने की मांग निरंतर विद्युत विभाग से कर रहा है, लेकिन उसकी समस्या का हल नहीं हो रहा। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा उसे आश्वासन देते हुए विद्युत विभाग को उक्त समस्या का तत्काल निदान करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के परिपालन में 24 घंटे के अंदर ही विभाग द्वारा पोल शिफ्ट कर दिया गया।
इतनी जल्दी हल होगी समस्या नहीं थी उम्मीद शिकायतकर्ता
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कराई गई इस त्वरित कार्यवाही पर शिकायकर्ता प्रेम महोबिया ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि पिछले 2 वर्षों से वह अपनी इस समस्या के निराकरण के लिए लगातार प्रयास कर रहा था, जिसे कलेक्टर कटनी द्वारा सिर्फ दूरभाष पर जानकारी दिए जाने के बाद 24 घंटे में ही हल करा दिया। उसे उम्मीद नहीं थी कि उसकी समस्या इतनी जल्दी हल हो जाएगी।