गणगौर का पर्व mpnewscast
गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
सुहागन महिलाओं ने धूमधाम से मनाया गणगौर का पर्व………
पूजा-अर्चन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कर बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया।
गंज बासौदा नगर के पुराने मेला ग्राउंड स्थित घटेरा वाली धर्मशाला मंदिर में राजपूत समाज की महिला छत रानियों ने गणगौर पूजन गणगौर पर्व मनाया तथा गुलाल और फूलों की होली खेली गई इस अवसर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला छत रानियों ने गणगौर पर्व पर प्रकाश डालते हुए गणगौर का त्यौहार सुहागन महिलाओं का महत्वपूर्ण त्यौहार माना गया है। मान्यता है कि सौलह दिनों तक मनायें जाने वाले इस गणगौर त्यौहार में पूजा अर्चन और व्रत करने वाली सुहागन महिलाओं को सदा सुहागन का वरदान मिलता
प्राचीन समय माता पार्वती ने भगवान शंकरजी को वर के रूप में पाने के लिए बहुत तपस्या और व्रत किए, तब जाकर भगवान शिव ने माता पार्वती से वरदान मांगने को कहा, वरदान में माता पार्वती ने भगवान शंकरजी को ही वर के रूप में पाने की इच्छा व्यक्त की। तब जाकर माता पार्वती की इच्छा पूरी हुई, और
मां पार्वती का विवाह भोलेनाथ के संग संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज की महिला उपस्थित थीं जिसमें श्रीमती शक्ति परमार श्रीमती रंजीता सीन श्रीमती किरण चौहान राजकुमारी राजपूत अर्चना सिंह अनीता सिंह प्रभा राजपूत मंजू राजपूत मोना सोलंकी अंजलि भदोरिया प्रिया सोलंकी सीमा शर्मा राखी पाल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी