MPNEWSCAST
गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
भारी बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल
तहसील मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि किसानों में मनी मची अफरा-तफरी
फसल हुई चौपट किसानों के आंखों से बरसे आंसू
मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने भारी बारिश की जताई की आशंका के चलते क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि
पिथोली ,मसूदपुर थनवाया सहित आसपास के क्षेत्रों ग्रामों में गिरे ओले फसल हुई चौपट
गंज बासौदा सोमवार को दोपहर में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की आंखों से आंसू बरसा दिए जहां भीड़ से बड़े ओले क्षेत्रों में गिरे तो वही किसानों की खेत पर खड़ी फसल चौपट हो गई रितिक किसान का सब्र टूट गया रोने की आवाज में भी आने लगी बता दें कि तेज हवा और बारिश और ओलावृष्टि के चलते ग्राम मसूदपुर पिथोली थनवाया सहित आसपास के कई ग्रामों में में बेर और नीबू के बराबर ओले गिरने की जानकारी जहां किसानों की खड़ी फसल चौपट हो गई