सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सिवनी मालवा। रघुकुल युवा संगठन सकल रघुवंशी समाज की बैठक रामजानकी राधाकृष्ण मंदिर सिवनी मालवा में आयोजित की गयी जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामनवमी महोत्सव चल समारोह में रघुकुल युवा संगठन सकल रघुवंशी समाज सिवनी मालवा तहसील में निवासरत समस्त समाज को रामनवमी महोत्सव में आमंत्रित करेंगे शामिल करेंगे आज रघुकुल युवा संगठन के सदस्यों ने निर्णय लिया कि चल समारोह खेड़ापति मंदिर बानापुरा से संकटमोचन हनुमान मंदिर सिवनी मालवा हंसराज मेरिज गार्डन पर भव्य महाआरती महाप्रसाद के साथ संपन्न होगा चल समारोह जुलुस मे आतिशबाजी ढोल घोड़े बैंड डीजे भगवान श्री राम जी का रामदरवार सजाया जायेगा इस महारैली में रघुवंशी समाज के साथ साथ सिवनी मालवा में निवास करने वाली सकल समाज के महिला एवं पुरुष एवं युवा भी शामिल होकर इस महारैली को भव्यता प्रदान करेंगे । रघुकुल युवा संगठन के युवा अपने अपने गांव में शहर के अपने अपने वार्ड में घर घर जाकर रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम का आमंत्रण देंगे आज की बैठक की शुरुआत रामजी की वंदना करके प्रारंभ हुई एवं रामजी की आरती करके बैठक का समापन किया गया बैठक में रघुवंशी समाज के प्रत्येक ग्राम के युवा एवं वरिष्ठ जनो ने हिस्सा लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।