कटनी मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित की जा रही अति महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का लाभ हर शहर की पात्र बहनों को मिले इसी मूल उद्देश्य से नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देशन पर शहर में पात्र बहनों के समग्र ई केवाईसी एवं बैंक से आधार कार्ड लिंक एवम डीबीटी कार्य विभिन्न वार्डों में शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है। नगर पालिक निगम द्वारा सभी वार्डों में आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे निर्देशन शहर के प्रत्येक वार्ड में कर्मचारियों के दलों का गठन कर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। आयुक्त ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों की ईकेवाईसी होना है तथा वह हितग्राही जिनकी ईकेवाईसी होना है अपनी समग्र आईडी एवं आधार कार्ड की जानकारी तैयार रखें एवम वार्ड प्रभारी जोन कार्यालय निगम कार्यालय एमपी ऑनलाइन सीएससी किओस्क आदि के माध्यम से निशुल्क ई केवाईसी कराएं एवम बैंक में भी आधार कार्ड लिंक कराते हुए डीपीटी चालू कराए जाने की अपील की है। ईकेवाईसी के लिए शहर में आयोजित हो रहे शिविरों में तकनीकी समस्याओं सहित अन्य समस्या का निराकरण उपायुक्त वित्त पीके अहिरवार द्वारा किया जा रहा है और आयोजित शिविरों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।