सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के शहर लिए बड़ा गर्व है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “ मेक इन इंडिया” सपनों को साकार करते हुए एवं विदेशी निर्यात को बढ़ावा देने हेतु, शहर मे स्थित भारत सरकार के निगम एसपीएमसीआईएल की एक इकाई प्रतिभूति कागज कारख़ाना (एसपीएम), नर्मदापुरम (मध्यप्रदेश) की नई पेपर मशीन द्वारा पहली बार विदेशी करेंसी नोट पेपर का “नेपाल देश” के लिए मुख्य महाप्रबंधक जी के मार्गदर्शन मे उत्पादन किया गया। संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक श्री दुर्गेश पति तिवारी जी द्वारा हरी झंडी लहराकर उक्त विदेशी करेंसी नोट के पेपर को प्रिंटिंग करने हेतु करेंसी नोट प्रैस, नासिक के लिए रवाना किया गया। इंडिया सेक्युर्टी प्रैस, नासिक के महाप्रबंधक श्री बेंकेटेश कुमार, करेंसी नोट प्रैस, नासिक के अपर महाप्रबंधक श्री एसआर बाजपे एवं बैंक नोट प्रैस देवास के अपर महाप्रबंधक श्री केएन महापात्रा जी की उपस्थिती मे इस अवसर पर संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक जी ने इस महान कार्य एवं कर्तव्य निष्ठा हेतु सभी अधिकारियों, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों और यूनियन के प्रतिनिधियों को बधाई दी ।
इस अवसर पर एसपीएम के अपर महाप्रबंधक श्री पार्थो प्रीतम दास, वित्त प्रमुख श्री विवेक तनेजा, उप महाप्रबंधक श्री अखिलेश कुमार गुप्ता, प्रदीप शर्मा, संजीव गौतम, एसएन पात्रो, एम आर कोर्रम तथा यूनियन पदाधिकारी सहित सभी अधिकारियों, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपीएम यूनिट अन्य देशो के लिए भी करेंसी नोट पेपर के उत्पादन हेतु तैयार है।