30 हजार असाक्षरों ने दी मूलभूत साक्षरता
परीक्षा में दिखा मेले जैसा उत्साह
जबलपुर, 19 मार्च, 2023
भारत सरकार द्वारा देश में शत प्रतिशत साक्षरता के लिए चलाए जा रहे अभियान नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिले के 4597 परीक्षा केंद्रों में लगभग 30 हजार असाक्षरों ने मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा दी| जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजनी सैलेट एवं जिला समन्वयक प्रकाश चंदेल ने जानकारी दी कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में नवसाक्षर में अत्यधिक उत्साह दिखा और सभी शालाओं में परीक्षा देने आए नवसाक्षरओं का स्वागत सत्कार किया गया। इस परीक्षा का अनुवीक्षण कार्यालय जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी से जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, जिला सह समन्वयक साक्षरता एवं कार्यालय जिला शिक्षा केंद्र से डीपीसी व सभी सहायक परियोजना समन्वयक, सभी जनपद शिक्षा केंद्र से बीआरसी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड अकादमिक समन्वयक, विकासखंड सह समन्वयक साक्षरता, संकुल प्राचार्य, जन शिक्षक एवं संकुल सह समन्वयकों ने जिले के लगभग 650 शालाओं में पहुंचकर परीक्षा की मॉनिटरिंग की। इस अभियान में जिले में लगभग 5 हजार अक्षर साथी संलग्न हैं, जिनकी मदद से असाक्षरों का चिन्हांकन किया गया तथा कक्षाएं लगाकर पढ़ाई कराई जा रही है। अक्षर साथियों के व्यवसायिक उन्नयन के लिए नियमित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नवसाक्षरों की परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा आयोजित की गई इन सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को अंकसूची प्रदान की जाएगी। इस अभियान में जबलपुर प्रदेश में निरंतर अव्वल स्थान पर है।