सिहोरा रिजवान सिद्दीकी
मुख्य मंत्री लाडली बहना योजना में लगीं बहनाओ की लम्बी लाईन,ई
के वाईसी व समग्र पोर्टल में अपडेट कराने प्रशासन जुटा
जबलपुर/सिहोरा
मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत स्तर से लेकर निकाय स्तरो तक बड़ी संख्या में लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए ग्राम पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड की मात्र शक्तियाँ ई के वाई सी सत्यापन के लिए अधिक से अधिक संख्या पर शिविर के माध्यम से पहुच कर आयोजन का लाभ उठा रही हैं । वही इस लाडली बहना योजना को लेकर नारी शक्तियों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक 0071 दिनांक 16/03/2023 के दिये गये निर्देशों के परिपालन ई के वाई सी समग्र पोर्टल के माध्यम से दिये गये प्रशिक्षण अनुसार दिनांक 25/03/2023 तक सभी ग्राम पंचायत स्तर से लेकर निकायों की वार्ड सीमा तक पूर्ण किया जाना है । निकाय अन्तर्गत 8026 लाडली बहना योजना पात्र हितग्राही पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही है । समय सीमा कम होने व ई के वाई सी दर्ज करने को लेकर स्थानीय स्तर में लेपटाप व क्मप्यूटर सिस्टम के साथ साथ मोबाइल फोन से कार्य पूर्ण करने कर्मचारी लगातर कार्य में जुट गया है । वही लाडली बहना योजना से कोई भी नारी शक्ति वंचित न रह जाए ।इस लिये निकाय स्तर पर फील्ड में लगाये गये कर्मचारियो द्वारा घर घर जा कर सत्यापन का कार्य योजना के आधार पर किया जा रहा है ।
जिले की सिहोरा तहसील कार्यालय अन्तर्गत नगर पालिका परिषद कार्यालय द्वारा अपने प्रत्येक वार्डो के साथ साथ कई शिविर कैम्प का आयोजन कर लाडली बहना योजना का सत्यापन कराने टीम लगा तार कर रही हैं ।
नगर पालिका परिषद सिहोरा कार्यालय की टीम – मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के ई के वाई सी सत्यापन में लगी नगर पालिका परिषद की टीम में द्वारका कोरी,श्रीमती ज्योति शुक्ला,शिवम तिवारी,अमर सिंह चौहान कार्यालय प्रांगण आयोजित शिविर पर ।
सुजीत पटेल,अरुण उपाध्याय,पार्थ गौतम,अवि शुक्ला,मुकेश बिलहा समुदायक भवन खितौला शिविर प्रांगण में ।
बबन श्रीवास्तव,विनोद पटेल,वीरेंद तिवारी,गोपाल भार्गव आदिवासी छात्रावास सकरी मोहल्ला खितौला शिविर प्रांगण में ।
अजय शुक्ला,अनिकेत तिवारी ,आनन्द नामदेव काला बाबा वार्ड नंबर 6 व 8 शिविर में ।
मनीष गुप्ता,देवी सिंह साहू,आयुब खाँन समुदायक भवन गढ़ियापुरा वार्ड नंबर 3,4,7 शिविर प्रांगण में ।
संकलित पाठक, श्याम चौधरी,इम्तियाज खाँन,सन्तोष तिवारी,गगन पटेल,अनिल गर्ग वार्ड नंबर 1,11,12,18 निकाय वार्ड स्तर पर ।
संजय पाठक, रुपेश दुबे,कुमारी यशिका गर्ग कार्यालय नगर पालिका में अपने अपने सिस्टमों के द्वारा कार्य किया जा रहा है ।
के वाईसी व समग्र पोर्टल में अपडेट कराने प्रशासन जुटा
जबलपुर/सिहोरा
मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत स्तर से लेकर निकाय स्तरो तक बड़ी संख्या में लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए ग्राम पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड की मात्र शक्तियाँ ई के वाई सी सत्यापन के लिए अधिक से अधिक संख्या पर शिविर के माध्यम से पहुच कर आयोजन का लाभ उठा रही हैं । वही इस लाडली बहना योजना को लेकर नारी शक्तियों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक 0071 दिनांक 16/03/2023 के दिये गये निर्देशों के परिपालन ई के वाई सी समग्र पोर्टल के माध्यम से दिये गये प्रशिक्षण अनुसार दिनांक 25/03/2023 तक सभी ग्राम पंचायत स्तर से लेकर निकायों की वार्ड सीमा तक पूर्ण किया जाना है । निकाय अन्तर्गत 8026 लाडली बहना योजना पात्र हितग्राही पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही है । समय सीमा कम होने व ई के वाई सी दर्ज करने को लेकर स्थानीय स्तर में लेपटाप व क्मप्यूटर सिस्टम के साथ साथ मोबाइल फोन से कार्य पूर्ण करने कर्मचारी लगातर कार्य में जुट गया है । वही लाडली बहना योजना से कोई भी नारी शक्ति वंचित न रह जाए ।इस लिये निकाय स्तर पर फील्ड में लगाये गये कर्मचारियो द्वारा घर घर जा कर सत्यापन का कार्य योजना के आधार पर किया जा रहा है ।
जिले की सिहोरा तहसील कार्यालय अन्तर्गत नगर पालिका परिषद कार्यालय द्वारा अपने प्रत्येक वार्डो के साथ साथ कई शिविर कैम्प का आयोजन कर लाडली बहना योजना का सत्यापन कराने टीम लगा तार कर रही हैं ।
नगर पालिका परिषद सिहोरा कार्यालय की टीम – मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के ई के वाई सी सत्यापन में लगी नगर पालिका परिषद की टीम में द्वारका कोरी,श्रीमती ज्योति शुक्ला,शिवम तिवारी,अमर सिंह चौहान कार्यालय प्रांगण आयोजित शिविर पर ।
सुजीत पटेल,अरुण उपाध्याय,पार्थ गौतम,अवि शुक्ला,मुकेश बिलहा समुदायक भवन खितौला शिविर प्रांगण में ।
बबन श्रीवास्तव,विनोद पटेल,वीरेंद तिवारी,गोपाल भार्गव आदिवासी छात्रावास सकरी मोहल्ला खितौला शिविर प्रांगण में ।
अजय शुक्ला,अनिकेत तिवारी ,आनन्द नामदेव काला बाबा वार्ड नंबर 6 व 8 शिविर में ।
मनीष गुप्ता,देवी सिंह साहू,आयुब खाँन समुदायक भवन गढ़ियापुरा वार्ड नंबर 3,4,7 शिविर प्रांगण में ।
संकलित पाठक, श्याम चौधरी,इम्तियाज खाँन,सन्तोष तिवारी,गगन पटेल,अनिल गर्ग वार्ड नंबर 1,11,12,18 निकाय वार्ड स्तर पर ।
संजय पाठक, रुपेश दुबे,कुमारी यशिका गर्ग कार्यालय नगर पालिका में अपने अपने सिस्टमों के द्वारा कार्य किया जा रहा है ।