सीमा कैथवास की रिपोर्टनर्मदापुरम । नर्मदा पुरम जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान द्वारा बिना परमिट फिटनेस और बिना टैक्स चुकाए सड़कों पर दौड़ते वाहनों की चेकिंग से हड़कंप मचा हुआ है निरंतर से भी पकड़ा रही हैं। 18 मार्च शनिवार को कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान स्वयं टीम के साथ जिले की सड़को पर सघन जांच
अभियान चलाते में शामिल रही। उन्होंने जांच के दौरान बिना परमिट, बिना फिटनेस तथा बकाया टैक्स वाले वाहनों पाए गए। साथ में जप्ती की कार्यवाही करते हुए अन्य नियम विरुद्ध संचालित वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई। जिसमे 2 बसों पर 2.30 लाख रुपए टैक्स बाकी होने पर परिवहन कार्यालय में खड़ा करवाया गया तथा इटारसी में 1 ऑटो व 1 पिकअप वाहन बिना परमिट ,फिटनेस बीमा के पाए जाने पर जप्त किया गया । इसी क्रम में पिपरिया में 1 ऑटो बिना परमिट ,फिटनेस के पाए जाने पर जप्त कर क्षेत्रीय थाने में खड़ा करवाया गया । तथा नियमविरुध्द मार्ग पर चलते पाए गए 5 वाहनों से 5500 रुपए की चलानी कार्यवाही की गई। आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया की जिले भर में बकाया टैक्स तथा परमिट, फिटनेस के बिना चलने वाले वाहनों पर कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी। जांच दल में आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के साथ बाबू लक्ष्मण गौण, सिपाही दीपक उपाध्याय,राकेश चौरे,राजेश्वरी, गोलू पटेल शामिल रहे।