कटनी (18 मार्च )- जिले में बच्चों को वितरित होने वाले मध्यान्ह भोजन की कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा की जा रही सतत मॉनिटरिंग से जहां एक ओर बच्चों को गुणवत्तायुक्त पौष्टिक भोजन मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर एमडीएम में थोड़ी सी भी लापरवाही संबंधितों को भारी पड़ रही है। गत दिवस मध्यान्ह भोजन में दाल पतली पाए जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत कटनी द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरित करने वाली समिति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।
*थोड़ी सी भी चूक बर्दाश्त नहीं*
कलेक्टर अवि प्रसाद के स्पष्ट निर्देश हैं कि बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन में थोड़ी सी भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी निर्देश के परिपालन में अध्यक्ष आदर्श धार्मिक पारमार्थिक एवं शैक्षणिक सेवा समिति इंदौर (कैंप कटनी) को मध्यान्ह भोजन में लापरवाही पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत द्वारा शो कॉज नोटिस थमाया गया है तथा 3 दिवस में जवाब तलब किया है। संतोषजनक उत्तर अथवा समय पर उत्तर न मिलने पर अनुबंध की शर्तों के अधीन कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन को रोजाना अपने समक्ष टिफिन में मंगाकर चखा जाता है। इसी क्रम में गत 15 मार्च को कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष आए एमडीएम के टिफिन में दाल पतली पाए जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने संबंधित को नोटिस जारी करने निर्देश दिए थे।