कटनी,। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान गुहराज निषादराज जी की जयंती आगामी 26 मार्च को माझी समाज द्वारा जिले में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर राजा निषादराज जयंती संचालन समिति द्वारा 25 मार्च शनिवार को दोपहर 3 बजे से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया है। वाहन रैली में दुर्गा चौक खिरहनी से शुरू होकर माई नदी, खिरहनी ओव्हर ब्रिज, गर्ग चौराहा, घंटाघर, झंडा बाजार, सुक्खन चौक, शेर चौक, आजाद चौक, मिशन चौक, नगर निगम, थाना तिराहा होते हुए कचहरी चौक पहुंचकर समाप्त होगी। इसी तरह 26 मार्च को विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो कि 26 मार्च को शाम 4 बजे निषाद प्राथमिक शाला वेंकट वार्ड से शुरू होकर बरही रोड, दिलबहार चौक, सुभाष चौक, झंडा बाजार, सुक्खन चौक, शेर चौक, आजाद चौक, मिशन चौक, नगर निगम, थाना तिराहा, सुभाष चौक होते हुए गोलबाजार रामलीला मैदान में समाप्त होगी। यहां शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। शोभा यात्रा में कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। जुलूस में भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण, संकट मोचन हनुमान जी की मनमोहक झांकी भी शामिल होगी। आयोजन समिति ने सभी सामाजिक बंधुओं से वाहन रैली एवं शोभायात्रा में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।