रिपोर्टर – राकेश यादव
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का प्रसारण
देवरी कलां।। बीकेपी महाविद्यालय के कंप्यूटर कक्ष में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सीधे प्रसारण को प्रोजेक्टर के माध्यम से महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं द्वारा देखा एवं सुना गया आज मुख्यमंत्री जी ने पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का वितरण लगभग 2,90,000 विद्यार्थियों को 300 करोड़ रुपए की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण किया एवं इस वर्ष 2022-23 में 7,25,000 विद्यार्थी 800 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति से लाभान्वित होंगे आज के इस प्रसारण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री भगवत शरण सेन सहित वरिष्ठ प्राध्यापक परितोष सोनी , प्रतिभा उपाध्याय , खुशबू मिश्रा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार तिवारी एवं छात्रा इकाई से कुमारी अंजू पाठक जितेंद्र भटेले ,सुनील दुबे , माधव प्रसाद नेमा, आशुतोष उपाध्याय, योगेश पाठक ,नौशाद खान ,रिया गुप्ता ,जीवन अहिरवार सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेl