कटनी( 17 मार्च )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने बरही के शासकीय महाविद्यालय परिसर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने शासन को पत्र लिखकर सौ-सौ सीटर छात्रावास खोलने का आग्रह किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने आयुक्त जनजाति कार्य विभाग और आयुक्त अनुसूचित जनजाति विकास भोपाल को पत्र लिखकर आग्रह किया है, कि बरही महाविद्यालय में आसपास के लगभग 40 गांवो की छात्राएं प्रतिदिन औसतन 20 से 25 किलोमीटर की दूरी बस, ऑटो, रिक्शा सहित अन्य वैकल्पिक साधनों से महाविद्यालय में पढ़ने आती हैं। इसलिए बालिकाओं को रहकर पढ़ाई करने की आवश्यकता हेतु छात्रावास की निहायत जरूरत है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने पत्र में उल्लेखित किया है, कि बरही महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में अनुसूचित जाति की 180 छात्राएं एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की 165 छात्राएं वर्तमान में अध्ययनरत हैं। इन छात्राओं को सुविधाजनक ढंग से पढ़ाई के लिए छात्रावास अत्यंत जरूरी है। बरही में छात्राओं के नजरिए से सुविधाजनक व पर्याप्त आवासीय व्यवस्था का अभाव है।
कलेक्टर ने आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग और आयुक्त अनुसूचित जाति विकास को भेजे पत्र मे लिखा है, कि विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा भी शासकीय महाविद्यालय बरही मे नवीन छात्रावासों की स्थापना हेतु नीति मापदण्डों को शिथिल करते हुए छात्रावास स्वीकृत करने की अनुशंसा की है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने भेजे पत्र मे राज्य शासन के आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा महाविद्यालयीन छात्रावास केवल जिला स्तर के मुख्यालय पर ही खोलने के निर्देश मे शिथिलता बरतने का आग्रह करते हुए बरही कालेज के लिए कन्या छात्रावास खोलने का अनुरोध किया है। कलेक्टर ने बरही महाविद्यालय प्राचार्य की मांग का भी पत्र मे उल्लेख किया है।
श्री प्रसाद ने विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा की गई अनुशंसा का भी पत्र मे जिक्र करते हुए बरही मे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु कन्या महाविद्यालय छात्रावास 100-100 सीटर खोले जाने का आग्रह किया है, ताकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं को छात्रावास की सुविधा मिल सके।