मध्यप्रदेश मे विधानसभा चल रही है।कई विधायक सरकार से सवाल पूछते हैं।लेकिन कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के सवालों का जवाब सरकार हमेशा ही घुमा फिरा कर देती है।
मेरा एक सवाल खाद विभाग से,
खाद विभाग के अंदर कितने लोकायुक्त के ईओडब्ल्यू के कितने प्रकरण है।कितने अभियोजन देख चुके हैं।कितने स्वीकृत हो चुके हैं किन-किन की क्या स्थिति है।इनको पकड़ा गया और किस तरह की स्थिति है।जब मेरे पास जवाब आया पहले जो बुकलेट छुपी,जवाब आया आपकी जानकारी एकत्रित की जा रही है।पर किस्मत से जब मेरा सवाल सेकंड नंबर पर चर्चा में आ गया तो इन्होंने मुझे जवाब देने का काम किया जब मैंने सदन के अंदर में सवाल पूछा माननीय मंत्री महोदय ये 32 लोगों है।
इनमें से कुछ सेवानिवृत्त हो चुके हैं।जो 24 लोग बचे है।कब-कब पदोन्नति दी गई।क्षेत्रीय प्रबंधक के समय जब लूट करी थी।जब उसे उप प्रबंधक बना दिया गया।तो मैंने पूछा क्यों ये कार्रवाई करी जाती है।इन के ऊपर कारवाई होना चाहिए। उन लोगों को सरकार पारी दोषित कर देती है।
कालापीपल से बबलूजायसवाल की रिपोर्ट