कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा प्रसव के मामलों की नियमित निगरानी और समीक्षा के बाद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बरती गई लापरवाही पर सी.एम.एच.ओ को संबंधित स्वास्थ्य कर्मी से स्पष्टीकरण तलब करनें के निेर्दश दिए है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद उप स्वास्थ्य केन्द्र विकासखण्ड विजयराघवगढ हनतला की एएनएम सत्यवती अग्निहोत्री को गर्भवती महिला की ए.एन.सी के दौरान एक भी जांच नहीं किये जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा गहन नाराजगी व्यक्त की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप मुडि़या द्वारा एएनएम सत्यवती अग्निहोत्री को कारण बताओ नोटिस जारी कर उपरोक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण दो दिवस में प्रस्तुत करनें हेतु निर्देशित किया है।
विदित हो कि कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने सहित प्रसव के रेफरल प्रकरणों की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। विगत दिवस आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वास्थ्य महकमें को दो टूक हिदायत दी थी कि प्रसव के रेफरल प्रकरणों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गर्भवती महिला की ए.एन.सी के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी जांचें करने तथा इन सब मामलों में कोताही बरतने पर कड़ी कार्यवाही किये जानें के निर्देश दे रखे है।