कटनी मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत नगरीय सीमा के 34 बुजुर्ग महिला पुरुष तीर्थ यात्रियों को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने ननि अध्यक्ष मनीष पाठक भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती बीना बैनर्जी की उपस्थिति में पुष्पमाला से स्वागत कर द्वारकाधीश के लिए रवाना किया। तीर्थ यात्रा में जा रहे बुजुर्ग यात्रियों से मिलकर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हर वर्ग की चिंता कर रही है। हमारे धरोहर स्वरुप बड़े बुजुर्गों द्वारा तीर्थ दर्शन करने के बाद अंतरआत्मा से हमें आशीर्वाद दिया जा रहा है। जो कि अविस्मरणीय है उनके द्वारा दिया गया आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता है। सोमवार 13 मार्च को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत नगरीय सीमा अंतर्गत 34 यात्रियों का जत्था साउथ रेलवे स्टेशन से द्वारकाधीश को रवाना किया गया।गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। जिसमें तीर्थयात्रियों द्वारकाधीश की यात्रा में जाने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आवेदक से प्राप्त आवेदन पत्र में समग्र आईडी वोटर आईडी आधार कार्ड एवं कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जानकारी अनिवार्य रूप से ली गईं हैं। द्वारकाधीश की यात्रा में साउथ स्टेशन से जाने वाले यात्रियों की विदाई बेला में पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ननि राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक तीर्थ यात्रा में जाने वाले यात्रियों के परिजनो की उपस्थिति रही