सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में जवाहर चौक से कांग्रेसियों का जत्था निकला जो राजभवन का घेराव करने पहुचा। इस दौरान काफी संख्या में पूरे प्रदेश से कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे। राजभवन और पुरे रास्ते पर पुलिस की अच्छी खासी व्यवस्था रही जिससे की लॉ एंड & ऑर्डर की स्तिथि से निपटा जा सके।
मुख्य मुद्दे –
कांग्रेस के मुख्य मुद्दे रहे देश में बढ़ती हुई महंगाई , प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी , तनावग्रस्त किसान , अनुसूचित जाति एवं जनजाति , पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक वर्ग और महिलाओं पर हो रहे निरंतर अत्याचार बलात्कार , सामूहिक बलात्कार और उसके बाद उनकी निर्मम हत्या , ध्वस्त कानून व्यवस्था सहित भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आमजन जो परेशान है उसके लिए यह एक जंगी आंदोलन रखा गया है ।
राजभवन घेराव में नर्मदापुरम से युवा कांग्रेसी भी शामिल हुए –
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर राजभवन घेराव में नर्मदापुरम के युवा कांग्रेसियों ने प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में शामिल होकर केंद्र और मध्यप्रदेश की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए। नर्मदापुरम से प्रदेश सचिव फैजानउल हक़ , युवा नेता ग़ुलाम मुस्तफा , धर्मेंद्र तिवारी , अनोखी राजोरिया , मीना वर्मा , राकेश शर्मा, राजेंद्र दोहरे , बलवीर चौहान , नूर मुहम्मद आदि कार्यकर्त्ता शामिल हुए ।
नर्मदापुरम कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे।
राजभवन घेराव में नर्मदापुरम कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल , प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल, पूर्व सोहागपुर विधानसभा प्रत्याशी सतपाल पलिया सहित अंकिनत कार्यकर्ता भी पहुंचे।
नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी पप्पी ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष पहुंची भोपाल –
राजभवन घेराव में कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष पप्पी ठाकुर वा उनके अन्य महिला कांग्रेसी कार्यकर्त्ता नीलू शर्मा ,संजना रावत, मंजू धुर्वे, संगीता राजपूत ,शशी पटेल, वैजयंती शर्मा ,शैलजा बडगूजर, धर्म कहार ,केशव शर्मा ,मेघा राजपूत ,निकिता शर्मा सभी कार्यकर्ता भी पहुंची। राजभवन के घेराव के लिए पहुंचे सभी कांग्रेसी पदाधिकारियो ने जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस के नारे लगाए।