मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत ऑनलाइन ई-केवायसी के लिए अनाधिकृत राशि की वसूली करने वाले 2 आनलाईन संचालको पर नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने सोमवार को थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस का पत्र सौंपा है। शासन की लाडली बहना योजना के अंतर्गत समस्त पात्र महिलाआंे को 1 हजार रूपये की राशि का वितरण बैंक खातों में मप्र शासन प्रतिमाह दिया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं नगर पालिका के कर्मचारी शहरी क्षेत्र में सर्वे कर रहे है। योजना के अंतर्गत आनलाइन सेंटर वाले नगर की भोली-भाली जनता से अनाधिकृत रूप से मनमानी राशि वसूल रहे है। जो अनुचित है।
इसी क्रम में वार्ड क्र. 07 में श्री मोहत पिता कमल नि. जैतापुर द्वारा आनलाइन केवायसी करने के लिए 77 हितग्राहियों से 50-50 रूपये प्रति हितग्राही से तथा वार्ड 23 में संजय नगर के श्री दीपक पिता मोहन ने 15 हितग्राहीयों से 50-50 रूपये प्रति हितग्राही से लिये गये। इस कारण से दोनो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस थाना खरगोन को पत्र भेजा गया है। नपा अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी एवं नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने समस्त ऑनलाइन सेंटर के संचालकों से अनुरोध किया कि वे किसी प्रकार से ई-केवायसी के लिए निर्धारित दर से अधिक की राशि नहीं ली जाए। अन्यथा ऐसा मामला प्रकाश में आने पर त्रुटीकर्ता के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त नागरिकों से अनुरोध है कि वे भी अपने ई-केवायसी अपडेट रखना सुनिश्चित करें ताकि योजना का लाभ मिल सकें।