रिपोर्टर–राकेश यादव देवरी
देवरी कलां: – भारतीय संस्कृति और संस्कारो से लोगो को जोड़ने के लिए गायत्री परिवार द्वारा जाति धर्म संप्रदाय के भेदभाव से परे हवन पूजन वेद मंत्रोच्चार द्वारा जन्मदिन ब सालगिरह मनाने की प्रथा शुरू की है जिसमे लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। लोगो में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, वह अपना तथा परिवार के सदस्यो का जन्मदिन या सालगिरह केक काटने की बजाय हवन करवा कर वैदिक रीति से मना रहे हैं। जन्मदिन या सालगिरह मनाने का कोई भी शुल्क गायत्री परिवार द्वारा नहीं लिया जाता है।वैदिक रीति से जन्मदिन या सालगिरह मनाने हेतु संबंधित व्यक्तियों का मंदिर परिसर में पीले वस्त्रधारण कर आना अनिवार्य है। जन्मदिन कार्यक्रम का प्रभारी अरुण दुबे को बनाया गया है जिनके मोबाइल नंबर पर 9425450861 संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है । गायत्री परिवार के तहसील समन्वयक नरेश मिश्रा ने बताया कि बच्चों के जन्मदिन पर हवन व दीपयज्ञ के दौरान उनको संकल्प दिलवाए जाते हैं, ताकि वो अपनी संस्कृति से जुड़े रहे और संस्कारों का पालन करें। जैसे स्कूली बच्चों को नैतिक गुणों के विकास के लिए आलस्य त्यागना, गायत्री मंत्र का जाप करना, घर में सामूहिक आरती में शामिल होना, पढ़ाई करना, घर में बड़ों को प्रणाम या पैर छूकर आशीर्वाद लेना, झूठ नहीं बोलना सहित अन्य संस्कार दिलाए जाते है। मुख्य ट्रस्टी राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि गायत्री परिवार की पुनर्गठित टीम बहुत ही सक्रिय अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार है जो तन मन धन से गायत्री शक्तिपीठ को समर्पित है। उसी का परिणाम है की टीम के समर्पित प्रयासों से हमने जनसहयोग से गायत्री मंदिर का नवनिर्माण कार्य पूर्ण किया है।