सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । जिले में रंग पंचमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है । किसी भी स्थिति में हुरियारों को कोई भी विपरीत परिस्थिति उत्पन्न करने नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह जिलेभर में सतत निगरानी बनाए हुए हैं। यहां अवगत हो कि नर्मदापुरम जिले में होली का पर्व रंगपंचमी तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और होलियारों की टीम गली मोहल्लों से होकर शहर की प्रमुख सड़कों पर नजर आते है इस दौरान असामाजिक तत्व भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं जिन पर नियंत्रण रखने के लिए प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुख्यालय के चौक चौराहों पर सतत ड्यूटी सुबह से ही निभा रहा है। शहर में तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया के नेतृत्व में एसडीओपी पराग सैनी, सिटी कोतवाली टीआई विक्रम रजक सहित पुलिस टीम के साथ स्थानीय सतरस्ता सहित प्रमुख मार्गो पर निरंतर निगरानी रखे हुए हैं। चौराहों पर विशेष पुलिस बल भी लगाया गया है। तहसीलदार शैलेंद्र भदौरिया ने बताया कि शहर में रंग पंचमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, इसलिए हमारा दायित्व है कि हम रंग पंचमी के इस पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराए। जिसके लिए पूरी एहतियात बरत रहे हैं। सभी चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की गई है। असामाजिक तत्वों से किसी भी स्थिति में शहर का माहौल खराब होने नहीं दिया जाएगा।