सीमा कैथवास की रिपोर्ट
दाल के सौंघेपन और गुड़ की मिठास अब सारिका के गीतों के जरिये देश में घोल रहे हैं मिठास
नर्मदापुरम/ गाडरवारा। गाडरवारा की दाल के सौंधेपर और करेली के गुड़ की मिठास अब चखिये नहीं सुनिये सारिका के गीतों में। भारत सरकार का नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू द्वारा कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदर्शन में वीडियो एल्बम तैयार किया गया है। इसमें नर्मदा नैचुरल ब्रांडिग से विशिष्ट पहचान दिलाने के लिये गुड़, गन्ने एवं दाल की विशेषताओं को गीतों एवं ढ़ाल कर इसकी वीडियो के रूप में प्रस्तुति दी गई है।
गीतों की पेनड्राईव को कलेक्टर को भेंट किया गया हैं। सारिका ने बताया कि इन ऑडियो एवं वीडियो को देश क विभिन्न संचार माध्यमों में भेजा गया है। इनके माध्यम से जिले के कृषकों एवं जिले की विशेषताओं को महत्व दिलाने का यह स्वैच्छिक प्रयास कलेक्टर सुश्री बाफना के प्रोत्साहन एवं प्रेरणा से किया है।