कटनी। रंगों के पर्व होली पर कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद बच्चों के साथ बच्चे बने नजर आए। उन्होंने आसरा बाल गृह के बच्चों को दिया वादा पूरा करते हुए आज बच्चों के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
*बच्चों ने कुछ दिन पहले जताई थी इच्छा*
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस कलेक्टर अवि प्रसाद से आसरा बाल गृह के बच्चों ने मुलाकात कर उनके साथ होली खेलने की इच्छा जताते हुए उन्हें बाल गृह आने का निमंत्रण दिया था। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने बच्चों से उनके साथ होली खेलने का वादा किया था। इसी वादे को आज पूरा करते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने अपने निवास पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में बाल गृह के बच्चों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया। जहां कलेक्टर श्री प्रसाद ने बच्चों के साथ करीब 3 घंटे तक जमकर होली खेली।
*बच्चों की खुशी से दुगना हुआ पर्व का उत्साह*
कलेक्टर अवि प्रसाद के साथ नटखट अंदाज में होली खेल रहे बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी। बच्चों की इसी खुशी ने रंगोत्सव के उल्लास और उत्साह को दुगना कर दिया। कलेक्टर श्री प्रसाद के साथ साथ डीआईजी सुनील जैन, डीएफओ गौरव कुमार, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, एरिया मैनेजर रेलवे आशीष रावलानी, इस्कॉन के अधिकारी सुजीत कुमार सहित जिले के मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बच्चों के साथ होली खेली। बच्चों के साथ बच्चा बनकर ही होली का आनंद उठाते अधिकारियों की खुशी भी देखते बनती थी। होली खेलने के साथ साथ बच्चों ने होली के
पारंपरिक व्यंजनों सहित चटपटे स्वाद का आनंद उठाया। इस दौरान आसरा बाल गृह के संचालक सहित कई जिला कलेक्ट्रेट के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।