कटनी (07 मार्च)- कार्यालय उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जिला कटनी एवं इफको (इंडियन फॉलर्स फर्टीलाइजर्स को -आपरेटिव लिमिटेड) के संयुक्त कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम बंडा विकासखण्ड कटनी के सब्जी उत्पादन एवं वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन कर रहे प्रगतिशील किसान दीदियों एवं कृषकों को सब्जी उत्पादन की कृषि की उन्नत तकनीको को दिखाने के लिये उन्नत कृषि फॉर्मों का एवं वर्मी कम्पोस्ट इकाई का भ्रमण कराया गया।
भ्रमण के दौरान सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीको, सब्जी उत्पादन में ड्रिप इरीगेशन का प्रयोग एवं प्लास्टिक मल्चिंग के द्वारा नमी संरक्षण, खरपतवार नियंत्रण दिखाने हेतु दलाल फार्म लालपुर जिला जबलपुर का भ्रमण कराया गया। कृषकों को सब्जियों की नर्सरी में पौधे तैयार करने की उन्नत तकनीक विधि का प्रदर्शन दिखाने हेतु रितेश नर्सरी जबलपुर का भ्रमण कराया गया।
विदित हो कि ग्राम बंडा के कृषक दीदियों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट का भी उत्पादन किया जाता है। वर्मी कम्पोस्ट का बड़े स्तर पर उत्पादन करने हेतु कृषक गेंदालाल कुशवाहा ग्राम पनागर जिला जबलपुर के वर्मी कम्पोस्ट निर्माण इकाई का भी भ्रमण कराया गया एवं बड़े स्तर पर वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण एवं इसकी मार्केटिंग किस प्रकार की जायें, इसके बारे में भी कृषकों को जानकारी प्रदान की गई । इस दौरान कृषकों को पनागर स्थित इफको किसान केंन्द्र का भी भ्रमण कराया गया, जहां कृषकों को इफको के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।
कृषकों के भ्रमण कार्यक्रम में उप संचालक, कृषि कटनी, इफकों के क्षेत्रीय प्रतिनिधि राजेश मिश्रा, आर. के चतुर्वेदी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बहोरीबंद एवं जिला कटनी के इफर्का प्रतिनिधि उपस्थित रहे।