सागर। पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विक्रय, परिवहन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी देवरी के मार्गदर्शन में थाना केसली अंतर्गत दिनांक 7 मार्च को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डोसा तरफ से देहचुआ तरफ सफेद रंग की कार में अवैध शराब भरकर आ रही हैं। मुखबिर की सूचना की तस्दीक में डोमा रोड देहचुन भटार ग्राम देहचुआ पहुंचकर उक्त सफेद रंग की कार का इंतजार किया जो कुछ समय बाद डोमा रोड़ भदार तरफ से एक सफेद रंग की कार आते दिखी जो पुलिस को देखकर कार का चालक अपनी गाड़ी को खड़ी कर दी। जिसमें से दो व्यक्ति उतर कर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा एवं एक व्यक्ति भाग गया। जिससे नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अवलेश पिता जवाहर यादव उम्र 27 वर्ष निवासी देहचुआ थाना केसली का होना बताया एवं भागे व्यक्ति का नाम रामजी यादव बताया गया। कार की डिग्गी खोलकर तलाशी ली गयी तो जिसमें पीछे की डिग्गी में 12 पेटी देशी शराब की सीलबंद कुल कीमती करीब 60.000 रुपये मिली। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से 12 पेटी शराब एवं कार जप्त की गई । आरोपी अबलेश से पूछताछ करने पर उसने रूपेश पिता गोपाल राय नि. नैनागिर दलपतपुर हाल गौरझामर से शराब खरीदना बताया। गौरझामर से आरोपी रूपेश पिता गोपाल राय को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2). 42 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया जो न्यायिक अभिरभा में निरुद्ध हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि नेहा गुर्जर, उनि सत्पन्नत धाकड़, सउनि बलवंत सिंह,प्रआ 19 विनोद, आर 901 नीलेश, आर. 1823 साकेत, आर 821 पवन की सराहनीय भूमिका रही हैं।