कटनी (7 मार्च ) – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मंगलवार को दोपहर 12ः00 बजे से जनसुनवाई स्थानीय समाधान की रैंडमली 110 शिकायतों का चयन किया जाकर समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान 45 शिकायतें संतुष्टि से बंद तथा 02 मांग क्लोजर व 01 स्पेशल क्लोज के साथ ही 62 शिकायतें लंबित पाई गई।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा लंबित शिकायतों का अंतिम चयन कर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान राजस्व विभाग अंतर्गत राजेन्द्र कुमार चौधरी के नामांतरण संबंधी लंबित शिकायत में संबंधित हल्का पटवारी को निलंबित किये जाने के निर्देश के साथ ही अधीक्षक भू-अभिलेख कटनी एवं तहसीलदार बहोरीबंद को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये।
सुरेश कुमार ,विजय कुमार की नामांतरण संबंधी शिकायत में अवैध प्लाटिंग के लिये संबंधित कालोनाईजर के विरूद्ध एफ0आई0आर दर्ज कराये जाने तथा, जिनके नामांतरण पूर्व में किये जा चुके है उनमें तत्कालीन कलेक्टर कटनी द्वारा कालोनाईजर के विरूद्ध जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही किये जाने के निर्देश तहसीलदार स्लीमनाबाद को दिये गये।
मप्र स्टेट सिविल सप्लाई कोर्पाेरेशन अंतर्गत माधवेन पटेल एवं शिव प्रसाद रजक के धान बिक्री का ऑफलाईन भुगतान 03 दिवस में किये जाने हेतु उपस्थित प्रतिनिधि द्वारा कहा गया, उक्त के परिपालन में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन से आफलाईन भुगतान का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है, अतः समस्त धान विक्रय के देयको का नियमानुसार आफलाईन भुगतान 07 दिवस में किये जाने के निर्देश प्रबंधक नॉन को दिये गये।
जिला अस्पताल अंतर्गत उपचार न मिलने एवं विलंब से मिलने की लंबित शिकायतों में गलत निराकरण तथा कार्यवाही न किये जाने हेतु सिविल सर्जन जिला अस्पताल कटनी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने तथा गौरव चौधरी, ओमकार एवं हुसयार सिंह की लंबित शिकायत में 03 सदस्यीय टीम गठित कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कटनी को दिये गये। नजूल शाखा अंतर्गत प्रहलाद की लंबित शिकायत में आयुक्त नगर निगम कटनी को उक्त आवेदन पर कार्यवाही पूर्ण किये जाने तथा शिकायत को टीएल समीक्षा पत्र में अंकित किये जाने के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा दिये गये।
पवन कुमार श्रीवास्वत, सुनील डुमार, तथा राजीव की लंबित शिकायतों में शीघ्र जांच कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु नजूल तहसीलदार कटनी को निर्देशित किया गया। सहकारिता विभाग अंतर्गत दिलीप दुबे की लंबित शिकायत में सहायक आयुक्त सहकारिता को शीघ्र जाचं कर रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने एवं उक्त प्रकरण को विशेष निगरानी (डीसीसी) में लिया जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। बैंक की लबिंत शिकायत मे आवेदक नरेश राठौर की सहमति अनुसार मुद्रा लोन के तहत कार्यवाही पूर्ण किये जाने के निर्देश प्रबंधक लीड बैंक एवं शाखा प्रबंधक बैंक आफ बडोदा को दिये गये।