सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । मिलावट से मुक्ति के अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में नर्मदापुरम में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए मिल्क प्रोडक्ट्स की सघन जाँच की जा रही है। विगत 3 मार्च से अभी तक खाद्य एवं औषधि प्रशासन नर्मदापुरम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह राणा एवं कमलेश दियावार द्वारा राजस्व अमले के साथ विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 11 दूध , 06 दुग्ध उत्पाद , 10 अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए जिन्हें जाँच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजा गया है। साथ ही स्पॉट टेस्टिंग किट (मैजिक बॉक्स) से 40 से अधिक खाद्य प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण व जाँच की कार्यवाही जिले के विभिन्न तहसीलों में की गयी हैं। अनियमितता पाए जाने पर नोटिस भी जारी किए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राणा ने बताया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी।