सीमा कैथवास की रिपोर्ट
इटारसी। विगत दिवस रतलाम में भारतीय जनता पार्टी के नेताओ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री ट्रॉफी का आयोजन किया जिसमें बाल ब्रह्मचारी राम भक्त हनुमान जी की प्रतिमा रखकर आयोजन में अत्यंत ही अश्लील ,अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया, भगवान की प्रतिमा को सामने रख इस प्रदर्शन में मर्यादा को ताक में रखकर प्रभु श्री हनुमान जी का अपमान किया इसके विरोध स्वरूप भाजपा को व उनके असंस्कारी पदाधिकारियों को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु आज राजीव कांप्लेक्स स्थित दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर में कांग्रेसजनो ने हनुमान जी का पूजन अर्चन कर हनुमान चालीसा का पाठ एवम आरती की । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने बताया कि भगवान हनुमान जी के परम भक्त मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने भाजपा नेताओं की उपस्थिति में हुए इस धर्म विरोधी कृत्य को आपत्तिजनक बताते हुए भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करने प्रदेश भर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन करने के निर्देश दिए। श्री उपाध्याय ने कहा कि भाजपा का यह कृत्य लाखो करोड़ों हिंदुओ पर कुठाराघात है यह हमारी धार्मिक परंपराओं को दूषित करने का राक्षसी प्रयास है। भगवान बजरंगबली के सामने लड़कियों को अर्धनग्न प्रदर्शन हमारी संस्कृति सनातनी परंपरा पर भाजपा का घृणित हमला है।
पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि श्री रामभक्त प्रभु हनुमान हमारे सबके आराध्य देवता है उनकी प्रतिमा के सामने जो भाजपा
के नेताओ ने अर्धनग्न महिलाओं का अश्लील व भौंडा प्रदर्शन किया वो भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जन्मदिन पर वो सिर्फ प्रभु हनुमान ही नहीं सनातन धर्म का भी अपमान हैं। हम इसकी निंदा करते है सरकार से मांग करते है कि ऐसे संस्कार विहीन और धर्म का अपमान करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो । आज हमने भाजपा व उनके इस कार्यक्रम के आयोजक नेताओ की सद्बुद्धि के लिए हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर राजेंद्र तोमर, शिवाकांत पांडे गुड्डन भाई, मोहन झालिया, विजय बाबू चौधरी, ओम सेन, पार्षद धर्मदास मिहानी, परमजीत लाली सलूजा, गुफरान अंसारी, सम्राट तिवारी, धर्मेंद्र मालवीय, मुकेश गांधी,भोला कलोसिया,जित्तू उपरीत,मुकेश यादव, नरेंद्र वर्मा, राहुल दुबे, अनूप गांचले, वीरेंद्र अग्रवाल, सतीश पाराशर सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।