कटनी (6 मार्च) – प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजना के अंतर्गत सोमवार को बहोरीबंद के दुर्गा माता मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह एवम् निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत बहोरीबंद के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 29 हिंदू जोड़ो का विवाह और 2 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। जिसमें कलेक्टर अवि प्रसाद ने पहुंचकर सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी और विवाह कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि दुर्गा माता मंदिर परिसर बहोरीबंद में आयोजित इस कार्यक्रम में 33 हिंदू जोड़ो का वैदिक रितिरिवाज से एक साथ विवाह कराया गया और 2 मुस्लिम जोड़ों का इस्लामिक रीति रिवाज से निकाह कराया गया। सुव्यवस्थित कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर श्री प्रसाद ने युगलों को जनपद पंचायत द्वारा प्रदान की जाने वाली उपहार सामग्री भेंट की और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, एसडीएम संघमित्रा गौतम, जनपद पंचायत बहोरीबंद अध्यक्ष लाल कमल बंसल, जनपद पंचायत सीईओ अभिषेक सिंह, तहसीलदार पूर्वी तिवारी सहित जनपद पंचायत सदस्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
रूपनाथ धाम पहुंच लिया आशीर्वाद
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बाद कलेक्टर अवि प्रसाद जिले के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थल रुपनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने शिव पूजन कर माथा टेका। इस मौके पर रुपनाथ धाम में ग्राम बम्हनी पान उमरिया निवासी शुभम काछी और भरदा बडखेरा निवासी दुर्गा के हो रहे विवाह के साक्षी बनकर नवयुगल को शुभकामनाएं दी।