कटनी । वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत स्वरोजगार आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन के लिए स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत प्राचार्य डॉ इंद्र कुमार पटेल के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक विवेक चौबे एवं मंजू द्विवेदी के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के क्रम में विद्यार्थियों को सब्जियों फूलों एवं फलों के उत्पादन में वृद्धि के लिए प्लास्टिक मल्चिंग द्वारा नमी का संरक्षण खरपतवार नियंत्रण तथा मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए किया जाता है। कवर फसलों का उपयोग खरपतवार को दबाने मिट्टी के कटाव का प्रबंधन करने मिट्टी की उर्वरता एवं गुणवत्ता में सुधार तथा रोगों एवं कीट नियंत्रण के लिए घास फलियां एवं चौड़ी पत्ती वाली गैर फलियों वाली फसलों का उपयोग किया जाता है जलवायु के आधार पर मिट्टी के विभिन्न प्रकार दोमट काली लाल पीली लेटराइट पर्वतीय शुष्क एवं मरुस्थलीय मिट्टी लवणीय जैविक पीत मिट्टी जंगली एवं पर्वतीय मिट्टी की जानकारी का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।