सहकारी बैंक स्टाफ ने खातेदार के खाते से गायब किए लाखों रुपए
सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सिवनी मालवा /शिवपुर । जिला सहकारी बैंक नर्मदापुरम के अंतर्गत सिवनी मालवा की टप्पा शिवपुर तहसील की शाखा सहकारी बैंक के स्टाफ ने लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया,
जहां हम अपनी मेहनत की कमाई में से कुछ राशि बचाकर बैंक में सुरक्षित रखते हैं जब बैंक में ही हमारी राशि सुरक्षित ना हो तो हम कहां जाएं ऐसा ही कुछ मामला नर्मदापुरम सिवनी मालवा तहसील के कॉलगांव निवासी कमलेश राजपूत ,प्रकाश राजपूत एवं राजकुमार राजपूत के साथ हुआ इन तीनों ने शिवपुर थाने में लिखित शिकायत की है कि हमारा जिला सहकारी बैंक की शाखा शिवपुर में खाता है। हमारी बिना अनुमति के हमारे खाते से लगभग 40 लाख के लगभग रुपए निकाल लिए गए। जिसकी हमें कोई जानकारी नहीं है जब हम खाता क्रमांक 6820 17000724 से शाखा में पैसे निकालने आए तो केसियर ने बोला आपके खाते में राशि नहीं है। हमने शिकायत थाना शिवपुर में की है एवं नर्मदापुरम कलेक्टर को भी इसकी लिखित शिकायत की है। थाना प्रभारी संजीव पवार ने बताया कि जांच की जा रही है एवं सहकारी बैंक की शाखा शिवपुर को नोटिस दिया है । पुलिस द्वारा पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।