सीमा कैथवास की रिपोर्ट
शासकीय उ मा विद्यालय सोमलवाडा में प्राचार्य श्री रघुवंशी के निर्देशन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।
सिवनी मालवा । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा में प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी के निर्देशन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। जिसमें विद्या दायनी मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कक्षा 11 वी की छात्रा मुस्कान गौर एवं रानी पवार द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। तत्पश्चात कक्षा 11 वी की छात्रा साहिबा बी, रानी पवार, वर्षा हरियाले, हर्षिता गौर एवं शिक्षकों ने नोबल पुरूस्कार द्वारा सम्मानित महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ. सीवी रमन के व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रकट किए। विज्ञान शिक्षक अखिलेश यादव द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर राजेश देवडिया, शिव शंकर चौधरी, अखिलेश यादव ,आशीष यादव , सबल सिंह सोलंकी, योगेंद्र मालवीय, रेशम लाल मेहता ,श्रीमती सुनीता राजपूत ,अर्पित मिश्रा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थितरहे।