जबलपुर जिला मुख्यालय के हाल कुछ अलग ही नजर आये जब ब्लाक सिहोरा में बारीकि से विश्लेशण किया गया तो यहाँ कुछ और ही देखने को मिला ।
पशु चिकित्सा विभाग सिहोरा- विगत दिवस हुई जब गाय की मौत को लेकर समाचार पत्र ने प्रकाशन के द्वारा पाया कि सिहोरा ब्लाक में पशु चिकित्सा विभाग की डोर एक महिला के हाथो में है और उन्हीं के सहारे चल रहा है । इतना ही नहीं उनके दायित्व में दिभागीय कार्य के साथ साथ जनपद व अनुविभागीय कार्यालय की बैठकों का कार्य भी सौपा गया है ।
देखा जाए तो ब्लाक सिहोरा में लगे हुए 60 पंचायतों से अधिक गावों में आये दिन पशु पक्षी की घटना का कार्य लगा रहता हैं । एसा नहीं है कि चिकित्सक पदस्थ नहीं हैं । विकास खण्ड पशु चिकित्सा प्रभारी दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण विगत तीन माह से चिकत्सा अवकाश पर चल रहे हैं । और नगर पालिका परिषद क्षेत्र में ही स्थित कृतिम गर्वधान केन्द्र नवागत पशु चिकित्सक को वरिष्ठ कार्यालय ने कार्यालयींन कार्य के चलते सिहोरा से रिलीव कर दिया है । अब हालत इतने बिगड़ चुके हैं कि नेशनल हाइवे की टक्कर से लेकर ग्रामींण क्षेत्रों में गौ माता की सुरक्षा एक के सहारे हैं ।
घटित हुई घटना को लेकर लगेगी आर टी आई-
जनसेवा एवं गौ रक्षक समिति- आर टी आई लगायेगे और जिले कलेक्टर को सौपेगे ज्ञापन
सिहोरा ब्लाक में बढ़ती गौ माताओं की मौत व समय पर ईलाज न मिलने से नाराज होकर जनसेवा व गौ रक्षा समिति ने मीडिया को बताया कि वरिष्ठ कार्यालय से RTI आर टी आई के तहत पूछेगे कि किन नियमों के तहत ग्रामीण क्षेत्र के पशु चिकित्सक को कार्यालयीन कार्य करवाने हेतु उसकी मूल पदस्थापन से रिलीव कर दिया गया है इसके साथ ही सभी अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय पर निवास न करने की स्थिति में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा ।