कथावाचक गया प्रसाद दुबे जी ने बताया आज
भगवान कृष्ण की जन्म की कथा का वर्णन किया है ।
भगवान कृष्णा के मामा कंस बहुत अत्याचारी थे । अपने ही बहन जीजा को जेल में रखकर उनके पुत्रों का वध कर रहे थे ।
भगवान कृष्ण का जन्म भी कंस की जेल में हुआ । जन्म के तुरंत बाद ही उनके पिता उनको पालन पोषण के लिये वंदावन गांव में छोड़ आये थे भगवान के जन्मोत्सव ने सभी भक्तों ने नाच गाने के साथ जन्मोत्सव की खुशी मनाई है । ग्राम के पुरोहित अशोक मिश्रा , मदन दुबे ,श्री लाल मिश्रा जी भी उपस्थित रहे है ।
सिलौंडी सरपंच पंचो संतोष कुमार ,जागरूकता समिती अध्यक्ष धीरज जैन ने कथावाचक का सम्मान कर आशीर्वाद लिया है ।
जिसमें मुख्य श्रोता भगवान का पूजन अर्चन करते है ।
इस अवसर पर मुख्य श्रोता जगन साहू सिया वाई साहू ,अशोक साहू ,रज्जु साहू ,मुन्ना साहू ,कोठी साहू ,दीनू काछी ,किस्सू राय ,संतोष काछी ,गंगा राम साहू ,सेवा राम साहू शंकर लाल साहू सचिव , संजय साहू जनशिक्षक संतोष बर्मन ,भूरा साहू ,गोलू साहू सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे है ।