परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ विद्यार्थियों के लिए समाजसेवी रामेश्वर फोटोग्राफर ने काकागंज वार्ड से निशुल्क ऑटो वाहन की व्यवस्था की
शहर के लोगों ने की सराहना
1 मार्च यानी कि आज से मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रारंभ हो गई है, इस दौरान सागर शहर में जो विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ है उनकी मदद के लिए सागर शहर के समाजसेवी रामेश्वर फोटोग्राफर व उनकी टीम द्वारा ऑटो वाहन उपलब्ध करागा गया यह ऑटो वाहन सुबह 7:30 बजे झलकारी पार्क काकागंज मे उपलब्ध रहा और जो विद्यार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ थे उनको बिठाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया, समाजसेवी रामेश्वर फोटोग्राफर की इस सराहनीय पहल की सभी लोगों ने सराहना की है!
रामेश्वर फोटोग्राफर ने बताया कि सागर शहर में ऐसे कई विद्यार्थी हैं जो प्रातः जल्दी परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते, विद्यार्थियों की इसी समस्या को देखते हुए उनकी टीम द्वारा यह ऑटो वाहन निशुल्क उपलब्ध कराया गया! और ऑटो वाहन द्वारा प्रातः विभिन्न केंद्रो विद्यार्थियों को पहुंचाया गया
संपादक मनीष गौतम 9993205230