सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। प्रदेश के साथ ही जिले में भी बुधवार 1 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो गई। पहले 1 दिन दसवीं कक्षा के हिंदी विषय की परीक्षा हुई। नर्मदापुरम कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्र एसएनजी स्कूल पहुंचकर यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने बच्चों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। कलेक्टर ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरी एकाग्रता और चिंतामुक्त हो अपनी बोर्ड परीक्षाएं लिखें।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं केंद्र अध्यक्ष को निर्देश दिए कि केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रहे। बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 75 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं संचालित की जा रही है। परीक्षाओं के व्यवस्थित संचालन के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है। परीक्षाओं का जिले में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने क्षेत्र में सतत मॉनिटरिंग करेगें तथा विभाग द्वारा तीन निरीक्षण दल बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक दल में चार चार सदस्य हैं।
10 वी में 16608 एवं 12वीं में 15949 विद्यार्थी देंगे परीक्षा-
जिले में 75 केंद्रों पर परीक्षा संचालित हो रही है जिनमें से 2 संवेदनशील एवं 8 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं। जिले में 10 वी की परीक्षा में कुल 16608 एवं 12वीं की परीक्षा में 15950 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।