सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया जब यह खबर आई कि 2 यात्री वाहन आपस में भिड़ गए हैं और कई लोग घायल हो गए हैं जिसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हुआ और तत्काल एक के बाद एक सायरन बजाती हुई एंबुलेंस नर्मदापुरम से बांद्राभान होकर सांगाखेड़ा कला गांव की ओर जाती हुई लोगों ने देखी। जिसके बाद यह खबर आई कि सांगाखेड़ा कला गांव के पास 2 यात्री ऑटो आपस में टकरा गए हैं और बड़ी घटना घट गई है। घायलों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है। घटना की जानकारी देते हुए माखननगर
टीआई प्रवीण कुमरे ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी लगी, तत्काल पुलिस प्रशासन के साथ वह घटनास्थल पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मजदूरों से भरे हुए ऑटो नर्मदापुरम की ओर जा रहे थे, इस दौरान ओवरटेक के कारण यह घटना घटी है। घायल हुए मजदूर खेतों में मिर्ची तोड़ने का काम करते हैं। घटना के उपरांत एक ऑटो को जला दिया गया है। पुलिस टीम को भी जिला अस्पताल भेजा गया है जिसके बाद मामला कायम किया जाएगा। पहली प्राथमिकता घायलों को इलाज की है। बताया जाता है कि हादसा होने के तत्काल उपरांत ग्रामीण घटनास्थल पर
पहुंचे और उन्होंने तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दी थी। अब घटना के बाद यह बात भी सामने आ रही है कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई गई थी और तेज गति से ऑटो दौड़ाए जा रहे थे, ओवरटेक के दौरान ऑटो आपस में टकराने से यह घटना हुई है। वही ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण अंचल में चलने वाले ऑटो बहुत तेज गति से ड्राइवरों द्वारा ऑटो को भगाया जाता है और ऑटो में सवारी क्षमता से अधिक ठूस ठूस कर कर भरी जाती हैं। घटना के बाद से ग्रामीणों में खासा आक्रोश भी व्याप्त है। इस दौरान माखननगर तहसीलदार दिलीप चौरसिया,
नायब तहसीलदार सुनील गढ़वाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। फिलहाल दुर्घटना में घायल लोग इलाजरत है।