कटनी (28 फरवरी)- कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा जनसुनवाई (स्थानीय समाधान) का आयोजन मंगलवर 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे से किया गया जिसमें रैडमली 112 शिकायतों का चयन किया गया। चयनित शिकायतों मे से 63 शिकायतें संतुष्टि से बंद 05 मांग क्लोजर, 03 स्पेशल क्लोज तथा 41 शिकायतें लंबित रही।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा लंबित शिकायतों का अंतिम चयन कर शिकायतकर्ता एवं विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में समीक्षा की गई। पंचायती राज अंतर्गत विनोद की लंबित शिकायत में शीघ्र बिल प्राप्त कर लंबित देयक के भुगतान 20 दिवस में कराये जाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत बडवारा को दिये गये। राजस्य विभाग में नामांतरण अंतर्गत रामबहादुर की लंबित शिकायत व्यवहार न्यायालय में प्रचलित होने के कारण नियमानुसार स्पेशल क्लोज कराये जाने के निर्देश तहसीलदार वि०गढ़ को दिये गये गए। हीरानंद नागवानी के रिकार्ड सुधार की कार्यवाही हेतु तहसीलदार कटनी को निर्देशित किया गया।
समीक्षा के दौरान पीएचई विभाग की नलजल योजना में लंबित शिकायतों का निराकरण 10 दिवस में पूर्ण किये जाने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये गये। जननी सुरक्षा अंतर्गत जिला अस्पताल में अरूण कुमार यादव की लंबित शिकायत की सुनवाई करते हुए शीघ्र भुगतान की कार्यवाही किये जाने के निर्देश सिविल सर्जन को दिये गये। सीमांकन की कार्यवाही में हीरा सिंह की शिकायत पर गलत निराकरण प्रतिवेदन दर्ज किये जाने हेतु तहसीलदार कटनी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये जबकि समीक्षा के दौरान शिकायतकर्ता का मोबाईल नम्बर चालू पाया गया। विमल शुक्ला की लंबित शिकायत में रिकार्ड सुधार कराये जाने के निर्देश तहसीलदार कटनी नगर को दिये गये। बैठक के दौरान इन्दामामुल की लंबित शिकायत में शीघ्र सीमांकन कराये जाने हेतु तहसीलदार कटनी नगर को निर्देशित किया गया।
नसबंदी के मुआवजा व प्रोत्साहन योजना की लंबित शिकायतों में बजट आवंटन के कारण लंबित शिकायतों में आवंटन प्रदाय किये जाने हेतु विभाग को पत्र लिखे जाने हेतु निर्देेशित किया गया। भू-अर्जन अंतर्गत संजय शर्मा एवं मनोज शर्मा की लंबित शिकायत में शासन नियमानुसार दिनांक 27 फरवरी को भुगतान प्रदाय किया गया, तथा विजय गडोरिया की लंबित शिकायत में भू अर्जन की राशि एनएचएआई से प्राप्त न होने के कारण शिकायत संबंधित विभाग को अंतरित किये जाने के निर्देश एसडीएम राजस्व कटनी को दिये गये। नगर परिषद कैमोर अंतर्गत मोहम्मद अशहद की लंबित शिकायत में शिकायकर्ता को किये गये समस्त भुगतान का स्टेटमेंट प्रदाय कर शिकायत का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराये जाने के निर्देश सीएमओ कैमोर को दिये गये।
मंगलवार को जनसुनवाई एवं स्थानीय समाधान की सुनवाई कलेक्टर कटनी द्वारा की गई साथ ही जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिले के विभागो कार्यालयों के 126 आवेदन प्राप्त हुये।