कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विगत दिवस आयोजित टी. एल. बैठक के दौरान साइबर अपराधों से बचाव के उपायों पर प्रकाश डालने हेतु जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों हेतु ई-दक्ष केन्द्र में प्रत्येक कार्यदिवसों 4 घंटे का बैच आई.एफ.एम.एस पोर्टल एवं सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित करने के निर्देश प्रदान किये गए थे।
ई-गर्वनेेंस अधिकारी सौरभ नामदेव ने बताया कि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश के अनुपालन में चार दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया है। ई गवर्नेंस कार्यालय के ट्रेनिंग सेंटर ई- दक्ष केंद्र में आयोजित के द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण सत्र मे आई.एफ.एम.एस पोर्टल एवं साइबर जागरूकता के संबंध में विभागीय अधिकारियों के द्वितीय बैच को अर्धदिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों जैसे बैंकिंग, मोबाइल, एटीम, ई मेल, सोशल मीडिया, पब्लिक वाई फाई आदि के उपयोग में होने वाले साइबर अपराध के बारे मे जानकारी एवं उससे सुरक्षा हेतु जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपराधों से सुरक्षा हेतु आहरण संवितरण अधिकारियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा बिलों का भुगतान सावधानी पूर्वक करने हेतु आई.एफ.एम.एस पोर्टल की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। इस दौरान अधिकारियों को बेसिक कम्प्यूटर तथा साइबर अपराध परिचय, साइबर अपराध के प्रकार एवं उदाहरण, वर्तमान में प्रचलित साइबर आतंक, साइबर सुरक्षा एवं सावधानियां के साथ ही साइबर कानून के बारे में संक्षिप्त जानकारी के साथ ही साइबर अपराध सम्बंधी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने जिले के दिनांक 01 मार्च को प्रातः 11 बजे से आयोजित होनें वाले प्रशिक्षण सत्र में संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है।