कटनी – करीब 100 वर्ष पुराने ब्रिटिश शैली में बने खितौली ग्राम के विश्राम गृह को संरक्षित करने की पहल करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने उसकी मरम्मत और रखरखाव के लिए इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश जल संसाधन विभाग को दिए हैं। शनिवार की देर शाम छात्रावास निरीक्षण दौरान खितौली पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद ने गांव में एकांत में बने जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वे विश्राम गृह की निर्माण कला से प्रभावित हुए और इसे व्यवस्थित कर संरक्षित करने के निर्देश दिए।
ब्रिटिश निर्माण कला का प्रतीक है विश्राम गृह
सन् 1923 में ब्रिटिश काल में निर्मित यह विश्राम गृह तत्कालीन स्टोन मशीनिरी से निर्मित अदभुत कला का प्रतीक है। पूरा भवन ब्रिटिश शैली में बना हुआ है जिसमें कमरों को गर्म करने के लिए चिमनी भी बनी है। भवन की निर्माण कला से प्रभावित कलेक्टर श्री प्रसाद ने इसकी उपेक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके बेहतर रखरखाव और मरम्मत के लिए इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए।
शांति और सुकून का अद्भुत अनुभव
खितौली ग्राम के सुरम्य वातावरण में निर्मित यह विश्राम गृह शांति और सुकून का अद्भुत अनुभव देता है।