गाडरवाड़ा चीचली नगर में नर्मदा पाइपलाइन के द्वारा रोड खुदाई करने के बाद भूल जाते हैं रिपेयरिंग करना समय पर रिपेयरिंग ना करने से आने जाने वाले लोगों को बनी है परेशानी मेन रोड की स्थिति लगभग यही स्थिति बनी है अध्यक्ष शेख मंजूर खान का भी कहना है कि हमने नर्मदा पाइपलाइन ठेकेदार और इंजीनियर को यह बात समझा इसमें कहीं और नोटिस भी जारी किए कि आपका काम गुणवत्ता हीन और जगह जगह पर बिखरा पड़ा हुआ है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं यह बयान नगर परिषद अध्यक्ष का है चीचली से है जिसमें आए दिन लुक चोटिल हो रहे हैं साथी नगर अध्यक्ष का भी कहना है कि नर्मदा पाइपलाइन कंपनी के द्वारा इस तरह काम कार्य प्रगति के बोर्ड भी नहीं लगते हैं जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है साथी हैमर मशीन के द्वारा रोड खुदाई की करते हैं जिससे गिट्टी उचट कर लोगों को लगने की खतरा हमेशा बना रहता है आए दिन नागरिकों के द्वारा शिकायत की जा रही है उसी समय स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस मंजर से गुजरना पड़ रहा है लोगों की मांग है कि नर्मदा पाइपलाइन जहां रोड खुद होती है वहीं पर तत्काल काम लगा है जिससे यह समस्या लोगों को उत्पन्न ना हो