रिपोर्टर – राकेश यादव
ताज ग्रुप आफ होटल्स के पूर्व मुख्य प्रबंधक ने छात्रों को बतायीं अस्तिथ्य उद्योग के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं
देवरी कलां।। होटल में काम करना पहले अच्छा नहीं माना जाता था ,लेकिन आज होटल इंडस्ट्री करियर का एक उभरता क्षेत्र है.इसमें आतिथ्य सत्कार के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं. ये कहना है ताज ग्रुप आफ होटल्स के पूर्व मुख्य प्रबंधक दीपक श्रीवास्तव का. सागर के रहने वाले और स्वर्गीय डॉक्टर रमेश श्रीवास्तव के बेटे दीपक श्रीवास्तव देवरी के शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचे थे जहां, उन्होंने छात्र-छात्राओं को आतिथ्य उद्योग की चुनौतियां एवं रोजगार की संभावना पर विस्तार से जानकारी दी.उन्होंने बताया कि ताज ग्रुप के पास 50 से अधिक होटल है जहां लाखों कर्मचारी अलग-अलग तरीके का काम करते हैं.इसमें अलग-अलग क्षेत्रों में ढेरों रोजगार की संभावनाएं हैं. दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने इस क्षेत्र में तब कदम रखा था जब छात्रों का सपना केवल डॉक्टर इंजीनियर बनने का होता था.उन्होंने सागर के लिए भी अपने फ्यूचर प्लांस शेयर किए .महाविद्यालय की शिक्षक डॉ अलका कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना एवं IQAC के तत्वाधान में ये सेमिनार करवाया गया था ताकि बच्चे होटल इंडस्ट्री में रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्रों को जान सके. संविधान में कॉलेज के अधिकांश बच्चों ने भाग लिया और क्षेत्र की चुनौतियों के संबंध में सवाल भी किए।