सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सिवनी मालवा । शासकीय कन्या महाविद्यालय में ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत ऊर्जा क्लब का गठन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य जलवायु में होने वाले परिवर्तन एवं ऊर्जा संरक्षण की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के साथ लोगों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे ने छात्राओं को जलवायु परिवर्तन एवं ऊर्जा संरक्षण की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की एवं ऊर्जा क्लब के अंतर्गत नवनियुक्त ऊर्जा लीडर डॉ. राकेश निरापुरे, डॉ. रीमा नागवंशी एवं ऊर्जा मॉनिटर यशस्वी ठाकुर, नेहा जाट, ऐश्वर्या पुरोहित, सुहानी दुबे को बधाई प्रेषित की । वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बाऊ पटेल द्वारा दैनिक जीवन में उर्जा संरक्षण के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे।