सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर्यटन और धार्मिक नगरी पचमढ़ी में महाशिवरात्रि मेला की समाप्ति के साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल अपने अपने क्षेत्रों में वापसी कर चुका है। जिसमें नर्मदापुरम यातायात डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा सहित थाना प्रभारी उमाशंकर यादव भी अपनी मूल पदस्थापना पर वापसी लौट चुके हैं। आज नर्मदापुरम पुलिस ने शहर के अतिसंवेदनशील दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिसको लेकर यातायात पुलिस के द्वारा देहात थाना और सिटी कोतवाली क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन मौके पर जाकर किया गया। इसी तारतम्य में ट्रैफिक टीआई शंकर यादव ने ट्रैफिक पुलिस बल के साथ डबल फाटक नर्मदापुरम ,रसूलिया रेलवे क्रॉसिंग ,बुधनी रोड नर्मदापुरम, हनुमान मंदिर के सामने, नर्मदा ब्रिज के पास, निटाया मोड़ , देहात थाना और सिटी कोतवाली क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट का मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया। वही जिला मुख्यालय पर सड़क तक दुकान का सामान रखे जाने से यातायात व्यवस्था बाधित होने की स्थिति निर्मित हो रही है। नर्मदापुरम थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने ट्रैफिक पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों का निरीक्षण किया । इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी कि वह दुकानों के अंदर ही दुकान की सामग्री को रखें और विक्रय करें। सड़क पर सामान रखकर यातायात बाधित होने की स्थिति में दुकान का सामान जप्त कर लिया जाएगा। इस दौरान इस दौरान यातायात थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने मालाखेड़ी क्षेत्र में सड़क तक दुकान लगाने वालों को हिदायत दी कि वह अपने सीमा क्षेत्र में ही दुकानों का संचालन करें अथवा उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी और सामग्री की जब्ती की जाएगी।