कोतवाली पुलिस की सराहनीय भूमिका सामने आई टीआई खुद डिलीवरी के बाद दो प्रसूति महिलाओं को स्ट्रेचर में वार्ड तक पहुंचा रहे थे।
कटनी जिला अस्पताल में आग की घटना के बाद कोतवाली पुलिस की सराहनीय भूमिका सामने आई है। टीआई अजय प्रताप सिंह खुद डिलीवरी के बाद दो प्रसूति महिलाओं को स्ट्रेचर में वार्ड तक पहुंचा रहे थे। वही पार्षद शिब्बू साहू भड़के तो कलेक्टर गाड़ी से नीचे उतर आए। जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग के डिलीवरी वार्ड में लगी आग को स्वास्थ्य कर्मियों की सजगता से तत्काल काबू पा लिया गया था। काफी देर तक बिल्डिंग में धुआं भरा होने से मरीजों को बाहर निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। मरीजों के परिजन भी हलाकान रहे। खबर मिलने पर सबसे पहले कोतवाली टीआई मौके पर पहुंचे और इसके बाद पुलिस स्टाफ पहुंचा।अंधेरा और धुंआ के बीच कोतवाली टीआई ने भीतर जाकर मौके का जायजा लिया। वार्ड में जिन दो महिलाओं के डिलीवरी होना था उन्हें बिल्डिंग से बाहर सुरक्षित जगह लाया गया। इस बीच पार्षद शिब्बू साहू यह कहते हुए भड़क गए की प्रसूति महिलाओं को तत्काल उपचार उपलब्ध करवाया जाए ताकि उनकी सुरक्षित डिलीवरी हो सके। इस दौरान कलेक्टर अपनी गाड़ी में बैठ कर आगे ही बड़े थे लेकिन पार्षद की बात सुनकर वे गाड़ी से नीचे उतर आए। दोनों महिलाओं का सुरक्षित प्रशव स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मौजूदगी में कराया। कलेक्टर जब बिल्डिंग के भीतर पहुंचे तब स्वस्थ कर्मियों का अता पता नहीं था। रात में लगी आग की घटना के बाद अब बिल्डिंग में सब कुछ सामान्य है।