सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। खनिज साधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा उत्साह और उमंग के साथ निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के माध्यम से जिले में कुल 1 लाख 40 हजार पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया था। प्रभारी मंत्री श्री सिंह सोमवार को नर्मदापुरम विधानसभा अंतर्गत इटारसी नगर में आयोजित विकास यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 4 करोड़ 23 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। 1 करोड़ 11 लाख की लागत से बनने वाले एसडीएम कार्यालय इटारसी का भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे, श्री निर्मल राजपूत, श्रीमती माया नारोलिया, दर्शन सिंह चौधरी, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकास यात्रा जनता के जीवन में खुशहाली लाने वाली यात्रा है। यात्रा के माध्यम से ना केवल जन समस्याओं का समाधान किया गया है बल्कि घर-घर व्यक्ति को चिन्हित कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित भी करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान गरीब , किसान, युवा, बहन, बेटियां सभी वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। जनता के कल्याण के लिए धन की कमी नहीं आने देंगे प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की लाडली बेटियों के उज्जवल और सुरक्षित भविष्य के निर्माण के लिए लाडली लक्ष्मी योजना संचालित की जा रही हैं। अब हमारी बहनों के सशक्तिकरण के लिए भी लाडली बहना योजना 5 मार्च से संचालित की जाएगी। जिसमें गरीब एवं निम्न मध्यमवर्गीय बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि उनके खातों में डाली जाएगी। इस प्रकार 1 वर्ष में 12 हजार और 5 वर्ष में 60 हजार रूपये हमारी बहनों को मिलेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान निरंतर राष्ट्र निर्माण और जनहित में कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में देश के प्रति नजर और नजरिया बदल गया है। अब भारतीयों को सम्मान के भाव से देखा जाता हैं। सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान हर पात्र व्यक्ति को चिन्हित कर केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें समस्त जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अमला एक साथ मिलकर घर-घर दस्तक दे रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान गरीब, बुजुर्ग, महिला हर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। लाडली बेटियों के सुरक्षित भविष्य के निर्माण के लिए जहां लाडली लक्ष्मी योजना संचालित की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से वृद्धजनों को तीर्थ दर्शन भी कराया जा रहा है। अब बुजुर्गों को हवाई यात्रा के माध्यम से भी तीर्थ यात्रा का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश में व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक, बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक, ग्रामीण क्षेत्र में विकास से लेकर राजधानी में विकास तक हर दिशा में कार्य कर रहे हैं। विधायक डॉक्टर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर निरंतर अग्रसर है।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने किए हितलाभ वितरित-
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने इटारसी में विकास यात्रा के दौरान संबल योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओ में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया।