कालापीपल(बबलूजायसवाल)शिवसेनिक समर्थकों ने शिवाजी जयंती पर,चामुण्डा माताजी मंदिर धर्मशाला में शिवाजी जयंती आयोजित की जिसमें मुख्य अतिथि थाना प्रभारी राजेश सिन्हा का शाल श्रीफल व साफा बांधकर सम्मानित किया साथ ही कार्यक्रम के पदाधिकारियों को साफा बांधकर फूल हार के साथ सम्मान किया।नगर के पत्रकार साथियों का भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम में भूपेंद्रसिंह प्रमुख,किशोर सोनी, जगदीश विश्वकर्मा,भंवरसिंह मक्सी,विक्रमसिंह सरदार, प्रेमसिंह दांगी,गोविन्दसिंह,जसवंतसिंह गोहिल एवं अन्य साथीगण उपस्थित रहे।