सिलौंडी : आज सिलौंडी के श्री राम मंदिर में मुनि श्री 108 अर्हम प्रणेता प्रणम्य सागर जी और चन्द्र सागर के प्रवचन हुए है ।
विगत दिवस मुनि श्री प्रणम्य सागर ने बताया कि संत की संगति से सब कुछ मिलता है । संत की कृपा ,संत दर्शन से जीवन कृपा हो जाता है ।
मनुष्य के जीवन में संत से पाप छूटते है ।
श्री राम को ढूढ़ने हम कहाँ जायेंगे शबरी की तरह भक्ति करो श्री राम स्वयं ढूढते आयेंगे ।
मुनि श्री ने भी श्री राम को मर्यादा पुरूष बताया । मुनि श्री राम वन गमन की कथा को सुनाया । रात्रि भोज से रोग उतपन्न होते है । सूर्यास्त के बाद भोजन नही करना चाहिए । नशा करना बहुत ही बुरा है इससे स्वस्थ एवं आर्थिक नुकसान होता है ।कभी भी नशा नही करना चाहिये । कार्यक्रम का मंच संचालन सुशील जैन शिक्षक ने किया
इस अवसर पर सरपंच कैलाश चन्द्र जैन , पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रकाश सिंह बागरी ,गणेश राय , नुरज राय ,रमेश राय ,शरद राय ,जिनेश राय ,चकेश राय , सुभाष चंद्र जैन , अंकित जैन , अंकिता जैन , मोनू जैन , श्रीवि जैन ,श्रेयांश जैन आदि रहे है ।