छिन्दवाड़ा जिला अस्पताल में महासंघ के एक आग्रह पर पूरे प्रदेश में एक साथ होकर आंदोलन किया। आज उस आंदोलन की पहली जीत हमारे सामने हैं, मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने ऑन रिकॉर्ड डीएसीपी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की दखलअंदाजी पर एक हाई पावर कमेटी आज ही गठित करने का निर्देश दिया है, जिसे एक निश्चित समय सीमा में निर्णय लेने को आदेशित किया गया है। (15 दिन, अधिकतम 1 महीना), जिसका आदेश पत्र के रूप में आज शाम तक आप सभी के सामने होगा,
धन्यवाद चिकित्सक साथियों आंदोलन स्थगित हुआ है खत्म नहीं हुआ, आने वाले समय में अगर हमारी बात नहीं मानी जाती या हमारा विश्वास तोड़ा जाता है तो हम पुनः यह टेंट, कुर्सियां और माइक लगाकर दोबारा प्रदेश की चिकित्सीय सेवा बंद कर अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे
मुख्य संयोजक डॉ राकेश मालवीय
डॉ सुनील अग्रवाल डॉ माधव हसानी
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*