निवाड़ी जिले में मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा 3726 को नए परिसर श्वेता कंप्यूटर निवाड़ी के सामने शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष श्री अवधेश शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक हरजीत शरण, द्वारा किया गया इस समारोह में अग्रिम प्रबंधक आशीष जैन, अग्रिम अधिकारी कृष्ण कुमार चौरे, एलडीएम एस पी समाधिया, शाखा प्रबंधक विजय सिंह चौहान, आदित्य पनोरिया, सुमित भदोरिया ,साक्षी भल्लावी, कीर्ति अहिरवार ,एवं किओस्क स्टाफ़ राजकुमार प्रजापति, सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा,